बालिका के अपहरण मामले में संदेही आरोपी पर इनाम घोषित…

बालिका के अपहरण मामले में संदेही आरोपी पर इनाम घोषित…

AVvXsEi4l9i6a2RFAGWAaoIXdpJMw cIjaBb8J bA4ckzfBzlXYtZFy6 Wr9E7R8cJm4ryS6lkZBGuADVL9nvYnRbRdShtvUMDUFwdfYbBY2JmkZIerLOy3TXHtJCUA uIU1cS3ijB KuJsKZf8S153UW4JEyc3ZS8yfiCm1Z7N2ywAm aS0Z54at7yLrQ=w320 h200

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / बालिका के अपहरण के मामले में पुलिस अधीक्षक हरदा ने एक संदेही आरोपी की गिरफ्तार पर इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने ग्राम चन्द्रखाल निवासी 17 वर्षीय नाबालिग बालिका की तलाश एवं संदेही आरोपी सुरेश कोरकू की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले को 3000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति इस अपहृत बालिका की तलाश एवं संदेही आरोपी सुरेश कोरकू को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को 3000 रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना कर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।

Scroll to Top