सोयाबीन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिफ्तार…

सोयाबीन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिफ्तार…

AVvXsEgL pqskFpVWAe OUJEsc9fUCmi2rdNGxweQdUgYqHCmAa3mD3IDPn3B8 kAfpC8 pZ4Hs4FMyGNXob292Z9PIPxNiDB21bmWRWYvA3HfTN6HcXrD4oPgmfw9aSNEUbcDfjoE6rLbIZRbtms2sDW5B4CDUu3VUcQxDtEyTpMQGuihqWwg5wshJ6mQ=w345 h400


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। किसान के घर से सोयाबीन की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी रमेश जाट पिता हरिराम जाट निवासी बाजनिया द्वारा रिपोर्ट की गई, जिस पर से अपराध क्रमांक 848/21 धारा 457 380 भादवि का कायम किया गया। मामले की विवेचना के लिए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन एवं एसडीओपी टिमरनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुशील पटेल के नेतृत्व में  तत्काल टीम गठित कर उक्त आरोपी की पतारसी की गई। मुखबिर की सूचना पर आज चोरी के आरोपी मनोज गार्गी पिता कमल सिंह गार्गी निवासी बाजनिया के कब्जे से 6 बोरी सोयाबीन की कुल 3 क्विंटल मसरूका ₹18000 रुपए जप्त  किया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में सउनि राजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक योगेश पटेल , प्रधान आरक्षक अतुल तोमर, आरक्षक महेंद्र रघुवंशी ,आरक्षक राकेश पटेल , आरक्षक राकेश तुमराम की अहम भूमिका रही।

Scroll to Top