जिला अधिवक्ता संघ ने किया नवरात्रि में मातृशक्ति का अभिनंदन, वाटरकूलर का हुआ लोकार्पण….

जिला अधिवक्ता संघ ने किया नवरात्रि में मातृशक्ति का अभिनंदन, वाटरकूलर का हुआ लोकार्पण….

न्यायालय के माननीय न्यायाधीशों की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : नगर के सुप्रसिद्ध विद्वान अधिवक्ता स्वर्गीय श्री खिरवडकर साहब की स्मृति में उनके परिवार के द्वारा जिला अधिवक्ता संघ हरदा को वाटर कूलर गत दिवस प्रदान किया था, जिसका लोकार्पण प्रधान जिला न्यायाधीश एवं न्याय पीठ के समस्त न्यायाधीश गणों, स्वर्गीय श्री खिरवड़कर साहब की पत्नी एवं पुत्र मुकुल, पुत्री, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव एवं समस्त पदाधिकारी गण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

AVvXsEhfTP6o8ktUJdVSUlWUXgsMrKr1pXWqHixGkGccgRzxrcLT5UF1 nXposz YqomCtO fn3Q7 SaU1luunk0IE zS1OppirA8YjlBIR

उक्त जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि बाररूम में वाटरकूलर के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें जिला अधिवक्ता संघ हरदा ने अभिनव पहल करते हुए नवरात्र पर्व में मातृशक्ति का अभिनंदन किया। लोकार्पण कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया जिसमें विशेष रुप से श्रीमती खिरवडकर द्वारा एक बहुत ही सारगर्भित उद्बोधन दिया और प्रकरण की तैयारी को लेकर विशेष रुप से जोर दिया। उन्होंने कहा कि श्रीमती खिरवड़कर का उद्बोधन संघ के युवा साथियों को एक नया मार्ग निश्चित रूप से प्रशस्त करेगा । इस अवसर पर श्रीमान प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, अधिवक्ता दिलीप मिश्रा ने भी अपने विचार प्रकट किए । कार्यक्रम का संचालन संघ सचिव मनीष जोशी ने किया एवं आभार विजय कोठारी संघ कोषाध्यक्ष ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में काफी अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Scroll to Top