15 जुलाई से पहले जिन्हें पहला डोज लगा है, वे अब दूसरा डोज लगवा लें

15 जुलाई से पहले जिन्हें पहला डोज लगा है, वे अब दूसरा डोज लगवा लें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने नागरिकों से कोेविड वेक्सीनेशन कराने की अपील की

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कोरोना संक्रमण से बचाव एवं तीसरी सम्भावित लहर के प्रभाव को कम करने हेतु कोविड-19 वैक्सीन के दोनो डोज लेना जरूरी है। दूसरा डोज लेने पर ही शरीर के अन्दर कोरोना जैसी महामारी के वायरस से लडने की प्रतिरोधक क्षमता शत प्रतिशत बढ जाती है। इसलिए जिन व्यक्तियों ने 15 जुलाई से पहले कोविड वैक्सीन का डोज लगवा लिया है, ऐसे व्यक्ति निकटतम टीकाकरण केन्द्र पर जाकर दूसरा डोज अवश्य लगवा लें। 

AVvXsEjdQuql8AAdLcRv9wSKJUtLtY nMgtT1 iJWW arEYS1ERFFFjoG8Iu4E0bO5Xpi7sBpbRaZsCY tNi05ofKxFBwOCcdtUg q7k7I7eccuIxtHtr3sD6bkL4IyjfiwP3SSAsU75ZCGE0tX8 KmDGhIyyoB5iu lutUHzf04p

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने नागरिकों से कोेविड वेक्सीनेशन की अपील की है और कहा है कि दोनो वैक्सीन के डोज लेने पर ही शरीर में पूरी तरह एंटीवॉडीज बन जाती है। यह दूसरा डोज रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है। जिससे आपका परिवार एवं बच्चे भी सुरक्षित रहेंगें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे नागरिक जिन्होने वैक्सीन का पहला डोज 15 जुलाई 2021 से पहले लगवा लिया है, ऐसे व्यक्ति अपने नजदीकी कोविड टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अपना दूसरा डोज लगवा लें। 

Scroll to Top