पंचायत सचिव पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पर कार्यवाही की मांग, पंचायत सचिवो ने सौंपा ज्ञापन

पंचायत सचिव पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पर कार्यवाही की मांग, पंचायत सचिवो ने सौंपा ज्ञापन

mob lynching 1200x900 98690969


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

खिरकिया । ग्राम पंचायत बम्हनगांव के पंचायत सचिव रामसिंह मंडलोई के साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पर कार्यवाही किए जाने के लिए पंचायत सचिव संघ ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा को ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया कि ग्राम पंचायत बम्हनगांव के पंचायत सचिव रामसिंह मंडलोई के साथ 19 अप्रैल को प्रातः 8 बजे लाडली बहना योजना के सम्मेलन रहटगांव में सम्मिलित होने के लिए लाडली बहनाओ को रहटगांव ले जाने के लिए पंचायत भवन के सामने एकत्रित हुए थे। इस बात को लेकर हमलावर शिवराम पिता गुलाबसिंह राजपूत निवासी बम्हनगांव द्वारा पंचायत सचिव पर लोहे की राड से जानलेवा हमला किया। इस मौके पर ग्रामीण एवं कर्मचारी उपस्थित नही होते तो पंचायत सचिव की जान भी जा सकती थी । 

इस संबंध में सचिव द्वारा छीपाबड थाने में एफआईआर दर्ज करायी है, लेकिन थाने द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की है। जिससे पंचायत सचिवो में रोष है। पंचायत सचिवों ने कहा कि घटना के संबंध में आरोपी शिवराम पिता गुलाबसिंह राजपूत के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही नही होती है तो 21 अप्रैल से कलमबंद और कामबंद आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जबाबदेही पंचायत सचिव की होगी।

1679382684 picsay

Scroll to Top