बहन के मोबाइल पर मैसेज डालने से मना किया तो उतार दिया मौत के घाट

बहन के मोबाइल पर मैसेज डालने से मना किया तो उतार दिया मौत के घाट

2 माह पूर्व भी की थी शिकायत, पुलिस ने नहीं दिया ध्यान, आक्रोश में लोग

IMG 20221229 112312


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूधकच्छ में बीती रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार जीतेंद्र दमाड़े नामक युवक को गांव के ही तीन युवक रात में लगभग 9:00 बजे घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ ही दूरी पर तीनों युवकों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिजनों का कहना है कि जीतेंद्र ने इन युवकों को उसकी बहन के मोबाइल पर मैसेज करने के लिए मना किया था। इससे उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। बीती रात इसी बात को लेकर तीनों युवक जीतेंद्र को घर से बुलाकर ले गए और कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी। 

परिजनों का आरोप है कि 2 माह पूर्व रहटगांव थाने में शिकायत की गई थी, परंतु पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। यदी पुलिस तत्परता दिखाती तो जीतेंद्र की जान बच सकती थी। पुलिस के खिलाफ जीतेंद्र के परिजनों और गांव के लोगों का गुस्सा देखा जा सकता है। शव को रखकर पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि तीनों आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर नष्ट करने के साथ ही तीनों को फांसी की सजा भी दी जानी चाहिए। साथ ही लापरवाह रहटगांव थाना प्रभारी को हटाया जाना चाहिए।

IMG 20221229 WA0083

Scroll to Top