जिला जेल में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

जिला जेल में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

AVvXsEjsbs5lC7b4 sY1l4bIrY81H sfnmceS9BJIJueiRLqCSKXfPd09CnhOVyoG3ZjjoWZNv1WkJ0fCkFXLECf8YGwMYGW Oazf5MilqqqazZaB2O7APWrPGhZJge9 GStf7ng7WmYHq6GiQo8XLOmCK5FuXJyp


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में विशेष न्यायाधीश सुश्री भावना साधौ, ए.डी.जे. एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर तथा विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को विधिक सहायता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेष न्यायाधीश सुश्री भावना साधौ ने बंदियों को प्ली बार्गेनिंग, निःशुल्क विधिक सहायता एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। शिविर के पश्चात निरीक्षण के दौरान बंदी एवं महिला बंदी बैरिकों को देखा। इस दौरान उन्होने बंदियो तथा महिला बंदियों से पूछताछ की गई जिसमें कोई समस्या होना नहीं बताया गया। उन्होने निरीक्षण के दौरान पाकशाला में तैयार भोजन देखा तथा जेल की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान जेल अधीक्षक श्री एम.एस. रावत सहित स्टाफ उपस्थित रहा। 

Scroll to Top