कोरोना वैक्सीन को लेकर रोको – टोको – ठोको की नीति अपनाई प्रशासन ने

कोरोना वैक्सीन को लेकर रोको – टोको – ठोको की नीति अपनाई प्रशासन ने

AVvXsEjw6QOJunkW999fThaDodNvPEwmMeVuWP6Hns X9ZinSkBTPyxiPnTGiVad5ena5ZKJ1b3uz3xV3S4NQvmMMdF6CHKfjP B7UVNtMMSR5 U2IsSdU0N28hFgcJ9Cg5Vp


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी (संदीप अग्रवाल) : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन तरह तरह के उपाय कर रहा है जिसके चलते आज नगर की कृषि उपज मंडी में प्रत्येक ट्राली वालों को रोककर तथा मंडी में भ्रमण कर कोविड-19 टीकाकरण के लिए समझाइश दी ओर पूछताछ की रोको टोको ठोको वाली प्रक्रिया अपनाई। इसके साथ ही  हितग्राही द्वारा टीकाकरण हेतु जानकारी दी गई जानकारी देने पर पता चल रहा है की काफी लोगों को टीका लग चुका है। जानकारी दी जा रही है और प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक टीकाकरण हो । इस दौरान जन अभियान परिषद के वेरिफायर संजय मंसौरिया, एलएचव्ही राजकुमारी शर्मा, आंगनबाड़ी वार्ड क्रमांक 6 की सहायिका करुणा सोनपुर मौजद रहे।

Scroll to Top