नहरों से सिंचाई का कार्य लगातार जारी, फिर भी अनेकों ग्राम नहरों के पानी से आजतक वंचित

नहरों से सिंचाई का कार्य लगातार जारी, फिर भी अनेकों ग्राम नहरों के पानी से आजतक वंचित 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

IMG 20221118 WA0230


हरदा । कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग डी.के. सिंह ने बताया कि जल संसाधन संभाग हरदा में नहरों के माध्यम से खेतों में सिंचाई का कार्य जारी है। उन्होने बताया कि टिमरनी तहसील के ग्राम उंद्राकच्छ, सौताड़ा, नांदवा, डोलरिया, सिरकम्बा, बहादरपुरा, पायली, गुरारखेड़ा, निमाचाकला, सोडलपुर, भायली, बहराखेड़ी, लाहड़पुर, बलियाखेड़ी, मनियाखेड़ी, बरकला, बहरागांव, भाटपरेटिया, धनगांव, नीमगांव, मलगांव, आलमपुर, शरदपुर, दूधकच्छकला, बहरागांव, फुलड़ी, पानतलाई, भामानेर, नीमनपुर, किसनाखेड़ी, रन्हाईकला, आलमपुर, सोडलपुर, फुलड़ी, डोकरतलाई, छिदगांव, भीलगांव, कनगांव, खनगांव, शाहबेड़ी, अनगांव, इकड़ालिया, लूजगांव, सिंधखेड़ा, डगांवा, धुर्रानीखेड़ा, बालागांव, कनारदा, झूण्डगांव, रन्हाईकला, कुकरावद, दीनकरपुरा, नकवाड़ा, जिजगांव, बूंदड़ा, खेड़ी, बोंदरू, भूरगाड़ा, खारपा, गहाल, बमनगांव, पंडवा, सुकरास, केलनपुर, पलासनेर, कड़ोला, डगांवाशंकर, लालपुरा, लालमाटी, पिपल्या, अमरापुर, छूरीखाल, रोलगांव, खामा, पहलगांव, बीड़, मसनगांव, कांकरिया, सुल्तानपुर, धौलपुर, नहाल, सक्तापुर, गहाल, मोहनपुर, जामुनिया, दुलिया, बाधड़िया, महेन्द्रगांव, दीपगांवखुर्द, धनकार, बाबड़िया, काशीपुर, गोमगांव, बली, मालापुर, सिराली, रामपुर, लोलांगरा, जिनवानिया, आमासेल, मणीसेल, रहटाकला, बेडियाकला, गोगड़ामाफी, घोघड़ाखुर्द, धौलगांवखुर्द, जतराखेड़ी, पंधाना, मोहाड़िया, डगांवाभट्ट, पहटकला, बंदीखेड़ी, नायक, भटपुरा, कालकुण्ड, मर्दानपुर, बेड़ियाखुर्द, पटकला, भीमपुरा, नहालीकला, विक्रमपुर, लोनी, दीपगांवकला, सारसुद, जूनापानी, बाबड़ियाकला, पाटली, तारापुर, पड़वा, प्रतापपुरा सेठ, जाधौपुर, हरिपुरामाल, छीपाबड़, मुहालकला, खिरकिया, चौकड़ी व लोधियाखेड़ी गांव नहर से सिंचित हो चुके है। 

इन गांवों में अभी नहर का पानी पहुँचना शेष है

जिन ग्रामों में अभी नहर के माध्यम से पानी पहुँचना शेष है, उनमें चारखेड़ा, खिड़की, कोटल्याखेड़ा, दूधकच्छ खुर्द, सोडलपुर, भाटपरेटिया, रूपीपरेटिया, सुल्तानपुर, सुखरास, कुकरावद, रहटाखुर्द, रान्याखेड़ी, गांगला, नीमगांव, मिर्जापुर, डोमनमउ, उंडावा, छिदगांव, एडाबेडा, रेवापुर, गाडगी, हरपालिया, सालाबेड़ी, मांदला, बारंगी, हिवाला, बमनगांव, खमलाय, डोलगांवखुर्द, धूपकरण, बाफला, अतरालिया, कालधड़, हतनोरी, बसंतपुरा, पहटखुर्द, पाहनपाट, कुड़ावा, मुहालखुर्द, सारंगपुर, धनवाड़ा व पोखरनी शामिल है।

Scroll to Top