हरदा जिले में आज फिर धराये नशे के सौदागर, लाखों की ब्राउन शुगर ओर अफीम जप्त

हरदा जिले में आज फिर धराये नशे के सौदागर, लाखों की ब्राउन शुगर ओर अफीम जप्त

एक आरोपी हत्या के मामले में आजीवन कारावास से हैं दंडित, न्यायालय से जमानत पर आया था बाहर

IMG 20230413 WA0228


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । आज फिर जिला पुलिस ने ब्राउन शुगर ओर अफीम का व्यापार करने वाले नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने क्षेत्र व शहर में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और अफीम बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है । आरोपी गणों के कब्जे से करीब 84 ग्राम ब्राउन शुगर 1 किलो 300 ग्राम अफीम एक मोटरसाइकिल जुमला कीमत 4 लाख जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 / 21 व 8 / 18 के तहत दो अलग-अलग प्रकरण आज दिनांक 13.4.23 को पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी हरदा शहर में व आसपास देहात क्षेत्रों  में ब्राउन शुगर व अफीम बेचते थे । आरोपियों से जप्त माल के संदर्भ में व स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा ।

IMG 20230411 WA0209

आरोपियों के नाम

अफीम बेचने वाले मुख्य तस्कर एलकार सिंह राजपूत वल्द मदनलाल राजपूत उमर 28 साल निवासी पटेल मोहल्ला ग्राम गंगापुर आगर मालवा थाना बड़ोद उसका पार्टनर दीपक शर्मा  उर्फ पंडित पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 55 साल निवासी ग्राम भादू गांव थाना हंडिया जिला हरदा  तथा ब्राउन शुगर बेचने वाले कमलेश शर्मा पिता गणेश शर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम  झालवा हरदा ।

जप्त सामग्री का विवरण 

मोटरसाइकिल एमपी 47 एमजी 6241 आरोपियों के कब्जे से   84 ग्राम   ब्राउन शुगर कीमती दो  लाख रु एवं 1 किलो 300 ग्राम अफीम कीमत दो लाख   रुपए मोटरसाइकिल कीमत ₹50000 है तथा. उपरोक्त आरोपियों में आरोपी कमलेश पुराने हत्या के मामले में आजीवन कारावास से दंडित है  तथा न्यायालय से जमानत पर है।

1679231255 picsay

गौरतलब है कि जिला हरदा थाना सिविल लाइन द्वारा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक राजेश्वरी महोबिया व एसडीओपी अर्चना शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू व थाना सिविल लाइन के स्टाफ उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी उप निरीक्षक तरुण विक्रम सिंह चौहान सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुशवाहा सहायक उपनिरीक्षक   सहायक उप निरीक्षक संतोष बामने सहायक उपनिरीक्षक  सुनील गुप्ता प्रधान   प्रधान आरक्षक बृजेश साहू   मुरारी दुबे अजय तिवारी आरक्षक प्रदीप मालवीय आरक्षक राहुल वर्मा आरक्षक आरक्षक उमेश पवार  आरक्षक रॉबिन सिंह आरक्षक सुनील शर्मा आरक्षक सुमेर यादव आरक्षक राहुल ठाकुर आरक्षक आशीष खादीकर सैनिक संतोष ओझा महिला आरक्षक मीना व थाने के समस्त स्टाफ द्वारा उक्त गिरफ्तारी की गई है ।

Scroll to Top