आदिवासी खुशी से नाच उठे जब दूरस्थ गांव में ही वेक्सीनेशन की सुविधा मिली तो…

आदिवासी खुशी से नाच उठे जब दूरस्थ गांव में ही वेक्सीनेशन की सुविधा मिली तो…

AVvXsEi8F TcxBwkXZpODKTG U TgHuJ8XMzdlTIq6I4DwSQRQETCnlsSYqlvUczUWsBcTdyYX0d6e2bHw4MQH eqACmd8i8rzYdyJYXn4IXhx0WR6WWz49ZJ72XRAcgbB8B2qxJnSmSYi ABJoG3tQOXS9iDfuwL8LG3D72626QmVOlHRK0klWanNp1Ag=w400 h216


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / ढोलक की थाप पर नाचते गाते आदिवासियों का यह दृश्य किसी विवाह समारोह का नही है, बल्कि यह फोटो है, हरदा जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर बसे आदिवासी बहुल गांव सुंदरपानी का। जहाँ वैक्सीन का दूसरा डोज लगने की खुशी आदिवासी भाई बहनों ने पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य कर मनायी। बुधवार को आदिवासी गांव में कोविड वैक्सीनेशन की दिनभर धूम रही। इस मौके पर वैक्सीन के प्रति आदिवासी ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाने के लिए जिले के कलेक्टर संजय गुप्ता और क्षेत्र के विधायक संजय शाह भी सुंदरपानी गाँव पहुँचे थे। दिनभर में 100 से अधिक जनजातीय बंधुओं ने स्वेच्छा से कोरोना से बचाव का टीका लगवाया।

Scroll to Top