राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न, विजेता टीम का हुआ सम्मान….

IMG 20221126 WA0275


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी 14,17, 19 बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन देवतलाब एवं नईगढ़ी जिला रीवा में किया गया जिसमें नर्मदापुरम संभाग की 14,17, 19 बालक और बालिका की 6 टीम के 72 खिलाड़ी ने भाग लिया जिसमें 38 खिलाड़ी हरदा जिले के शामिल हुए नर्मदापुरम संभाग दल के दल प्रबंधक एवं प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर  रामनिवास जाट ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग दल 17 एवं 19 वर्ष बालिका में विजेता एवं 19 वर्ष बालक में तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें नर्मदापुरम संभाग दल उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया टीम को मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया टीम के कोच और मैनेजर के रूप में हरदा जिले से हिना अली खान अंकित जोशी कल्पना कौशल आरती जाट आरती भिलाला ने भाग लिया टीम के विजेता होने पर जिला शिक्षा अधिकारी एलएन प्रजापति सहायक संचालक डीएस रघुवंशी सहित शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं कबड्डी फेडरेशन के समस्त पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी।

1665066717 picsay

Scroll to Top