हरदा जिले के 121 बेरोजगारों को मिला रोजगार, रोजगार मेले में…

हरदा जिले के 121 बेरोजगारों को मिला रोजगार, रोजगार मेले में…

AVvXsEjyVeuwjQ7xXqLRVPsmwTqhUQ vmpTHALM9rWS0laAnRo6wdY7 MaY0TXiIJ R7Vb8SOj6lOlPTEvk1zoWgSPZpm TYxd6Ew4ZHpdj IiOqPCQes57r i9IDpnBDymqpizP4 j1pezYF45aZWypCHWa0 f2d52gF0q E2yjVRflaTuQeSangGQXVg=w400 h185


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आज गुरूवार को किया गया। मेले में कुल 5 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेले में कुल 210 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराकर साक्षात्कार में शामिल हुए, इनमें से कुल 121 बेरोजगारों का मशीन आपरेटर, प्रशिक्षु कर्मी, सेल्स मेन, सुपरवाइजर आदि पदों के लिए चयन किया गया। 

रोजगार मेले में शिव शक्ति बायोप्लांटेक ने 25, जेड प्लस ने 15 बेनीफिट्स वेलनेस ने 15, यूनिटी प्लेसमेंट ने 33, एल.आई.सी ने 16 एवं महिमा फाईवर ने 7 बेरोजगारों का चयन किया। रोजगार मेले में कुल 95 युवक युवतियों की काउंसिलिंग कर मार्गदर्शन दिया गया। मेले मुख्य रूप से प्राचार्य पॉलिटेक्निक श्री तिवारी, प्राचार्य आई.टी.आई. श्री के. एल.जाटव, परियोजना प्रबन्धक राधेश्याम जाट, श्रम पदाधिकारी बी.एस. पटेल एवं शुभम मिश्रा प्लेसमेंट अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने दि।

Scroll to Top