संजय कमलचंद जैन शासकीय कार्यों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने अपने शासकीय कार्यों हेतु समाज सेवी एवं व्यवसायी संजय कमलचंद जैन वरिष्ठ कांग्रेसी को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। समस्त शासकीय कार्यों में विधायक के प्रतिनिधित्व के रूप में कार्य करेंगे । गौरतलब है कि संजय जैन वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. कमलचंद जैन के सुपुत्र है, वर्तमान में बहुत सारी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं एवं जैन समाज हरदा में सहसचिव, अंतराष्ट्रीय वैश्य समाज सम्मेलन में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अपनी इस नियुक्ति पत्र पर जैन ने विधायक का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास और उम्मीद से उन्हें जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। जानकारी देते हुए संजय कमलचंद्र जैन ने बताया कि इस अहम् जिम्मेदारी से व्यापारी वर्ग को सम्पूर्ण कलेक्टर कार्यालय में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेरा पहला प्रयास व्यापारी वर्ग के लिए हमेशा संघर्षरत रहना होगा
श्री जैन की इस नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम पटेल, भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल बंसल, एडवोकेट अनिल दुबे, एडवोकेट दिलीप मिश्रा, पार्षद अहद खान, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद व्यास , गगन अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव, वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर आनंद झवर, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार, अशोक पटेल ,हरिमोहन शर्मा, लक्ष्मीकांत दुबे, जनपद हरदा अध्यक्ष रेबा पटेल, जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल, टिमरनी जनपद उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, हरदा जिला व्यापारी एसोसिएशन के सरगम जैन, राजेश अग्रवाल, राजीव बंसल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, देवेंद्र बाफना, शैलेंद्र पाटनी, मनीष गर्ग, बृजेश मोहता, मुकेश गुर्जर, संजय जैन, राहुल जैन, आकाश जैन, संजय बजाज आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।