ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर वैश्य समाज ने दी बधाई

ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर वैश्य समाज ने दी बधाई

IMG 20240626 WA0043

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश के लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में माहेश्वरी समाज के ओम बिरला (कोटा राजस्थान) से सांसद को लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई हरदा ने बधाइयां प्रेषित की हैं। वैश्य महासम्मेलन के घटक दलों में से एक घटक दल माहेश्वरी समाज भी है और ओम बिरला माहेश्वरी समाज से आते हैं। उनके इस पद पर  निर्वाचित होने पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, जिला प्रभारी केशव बंसल, महिला मोर्चे की संभागीय प्रभारी श्रीमती माया सिंहल ,पूर्व संभाग के अध्यक्ष आलोक गोयल, युवा इकाई के संभागीय अध्यक्ष दीपक नेमा , युवा इकाई जिला अध्यक्ष राजीव जैन, प्रभारी दिलीप सिंहल , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमति रेनू जैन एवं प्रभारी श्रीमती उषा गोयल सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

1713260606 picsay

Scroll to Top