हंसी मजाक के बीच छीपाबड़ में जायसवाल ढाबे के पास ट्रांसपोर्ट संचालक पर प्राण घातक हमला, खंडवा रेफर

हंसी मजाक के बीच छीपाबड़ में जायसवाल ढाबे के पास ट्रांसपोर्ट संचालक पर प्राण घातक हमला, खंडवा रेफर

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के छीपाबड़ में आज हंसी मजाक के बीच हुए आपसी विवाद में दो युवकों ने एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पर प्राणघातक हमला करके घायल कर दिया। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को प्राथमिक उपचार के बाद खंडवा रेफर किया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर छिपाबड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

AVvXsEifObxF82fLDEcV15A7Ng0dcCtU t4Vk9lqDxhQPkWRxODnTbycWtwknhrmV5 4cmXSf uLwsHRN64VFeKSaZLksPaN jV0T2HDqNHI2uoL55VaOC

मामले में सहायक उप निरीक्षक द्वारा कायमी की गई। पुलिस एफआईआर के मुताबिक आज दिनांक 11/02/22 को ड्यूटी के दौरान अस्पताल खिरकिया मे लडाई झगडे में चोटिल शरण पाल पिता तीरथ सिंह भाटीया का ईलाज के दौरान खिरकिया अस्पताल पहूचकर देहाती नालसी अप.क्र. 0/22 धारा 294,323,506,34 भादवि का आरोपी करमजीत उर्फ मगू पिता महेन्द्र सलुजा निवासी वार्ड क्र 11 छीपाबड एवं बीजू के विरुद्ध कायम कर थाना छीपावह मे असल अपराध पंजीबद्ध किया गया। घायल द्वारा बताया गया कि वह वार्ड क्रं. 04 में रहता है, ट्रान्सफोर्ट का काम करता है। आज दिनांक 11/02/22 करीबन 04/30 बजे शरण पाल राजू टायर वाले कि दुकान पर बैठा था वही पर मंगू और उसका साथी बीजू भी बैठा था हंसी मजाक हो रही थी कि मंगू सलूजा नशे की हाल मे गंदी गंदी गालीयां देने लगा। जो गालीयां मुझे सुनने में बुरी लगी। मैने मंगू को समझाया व गालीयां देने से मना किया तो मंगू ने मेरे साथ झूमाझटकी करने लगा इतने बीजू ने कार से बैस बाल का डंडा लेकर आया व मंगू के हाथ में दिया मंगू ने बेसबाल के डंडे से मेरे सिर व हाथ पैर मे मारा जिससे चोट लगकर सिर से खून निकलने लगा झगडे का बीच बचाव इस्ताक खान व राजू गुर्जर ने किया तो मंगू बोला आईन्दा मिला तो जान से मार दूंगा।

AVvXsEhLX9vCeqRs8X yAqqwPJfRDfSDV8tJVT8qorxl

Scroll to Top