ऊर्जा संरक्षण सम्बंधी विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता 16 दिसम्बर को

ऊर्जा संरक्षण सम्बंधी विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता 16 दिसम्बर को

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : ऊर्जा की बचत करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उर्जा संरक्षण के लिये नागरिकों को जागरुक करने के उददेश्य से स्कूली विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वि़़़द्युत वितरण कम्पनी के महा प्रबंधक ने बताया कि यह प्रतियोगिता 16 दिसम्बर को कम्पनी के जिला कार्यालय परिसर में दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को उर्जा संरक्षण और उपाय एप को प्रदर्शित करता चित्र बनाना होगा। उत्कृष्ट चित्रकला के लिये विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया जाएगा। 

AVvXsEg t0 JIouMJpuIhcMvvUIZ1m l4eyx9A5OkBTBZdDttDRahRVPRkXBdy7Oj5FY3kA5I44N39JMmiEHjOp42HRzZzF LtUjcptY2px QXxLG6IrVD4p6JPP8y6 JBTH1Dvfjmg06bG7fHEWrHLGaoO EA1CJGKNkdUz3mGfPwHnoq1a CA

Scroll to Top