जनसुनवाई स्थल पर ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध

शिकायत के साथ होगा टीकाकरण : जनसुनवाई स्थल पर ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध

कलेक्टर श्री गुप्ता ने नागरिकों की समस्याएं सुनी व टीकाकरण हेतु प्रेरित किया

AVvXsEiDng4yIRZMEUtw2bwbttgUbMB h2wLglVLI4AoffBPojsXrqlPpw9IWNZ0PZHST6


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में 24 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजनंदिनी शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की सुविधा के लिये जनसुनवाई कक्ष के बाहर निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई ताकि जो आवेदक अभी तक टीका नहीं लगवा पाए, वे मौके पर ही अपना वैक्सीनेशन करा सके।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों से टीकाकरण के संबंध में पूछताछ की और उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे स्कूलों के प्राचार्यों व शिक्षकों के माध्यम से सभी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परिवारजनों के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त करें, तथा परिवार में जिन सदस्यों ने अभी तक टीके नहीं लगवाये है, उन्हें तुरन्त टीका लगवाने की सलाह दें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सहायक पंजीयक सहकारी संस्था को निर्देश दिये कि उचित मूल्य की दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं तथा उचित मूल्य दुकानों के संचालकों से टीकाकरण के संबंध में पूछताछ की जाए तथा जिन्होने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें तत्काल टीका लगवाने की सलाह दी जाए। 

Scroll to Top