कल हरदा कृषि उपज मंडी रहेगी बंद, किसान उपज ना लायें

कल हरदा कृषि उपज मंडी रहेगी बंद, किसान उपज ना लायें…

IMG 20231204 174115

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा । कृषि उपज मंडी के सचिव संजीव श्रीवास्तव ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि तवा हम्माल मजदूर पंचायत समिति मंडी प्रांगण हरदा द्वारा दिनांक 03.12.2023 को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दिनांक 05.12.2023 दिन मंगलवार को भैरव अष्टमी होने के कारण नीलाम कार्य बंद रखने हेतु निवेदन किया है। इस कारण दिनांक 05.12.2023 दिन मंगलवार को मंडी प्रांगण हरदा में कृषि उपजो का घोष विक्रय नही होगा। अतः उक्त दिनांक में मंडी प्रांगण में नीलाम कार्य बंद रहेगा। कृषक बंधू अपनी कृषि उपज दिनांक 05.12.2023 दिन गंगलवार को मण्डी प्रांगण में विकय हेतु नहीं लायें।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

Scroll to Top