भारत तिब्बत सहयोग मंच मध्यभारत प्रांत ने जिला कार्यकारिणी की घोषित

भारत तिब्बत सहयोग मंच मध्यभारत प्रांत ने जिला कार्यकारिणी की घोषित

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा/टिमरनी : भारत तिब्बत सहयोग मंच मध्यभारत प्रांत द्वारा हरदा जिले की कार्यकारिणी आज घोषणा की गई। हरदा जिलाध्यक्ष (युवा विभाग) बलराम गौर ने बताया कि प्रान्त मंत्री डॉ अंकित चौहान के अनुमोदन पर प्रांत अध्यक्ष दीपेंद्र पदम् बरैया की स्वीकृति से भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला हरदा की कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

जिसमे की हरदा जिलाध्यक्ष बलराम गौर को नियुक्त किया गया था। जिलाध्यक्ष द्वारा अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला महामंत्री सुरेंद्र राजपूत, सूरज कौशल, जिला मंत्री मोहित सोलंकी, शुभम किरार, व सूरज खोरे, जिला उपाध्यक्ष बालकृष्ण मुकाती, मोहित गौर व अंशुल गौर को दायित्व दिए गए । सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के सदस्यों ओर समाजजनों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी।

IMG 20210720 WA0058


Scroll to Top