शीघ्र होगा वैश्य समाज युवा इकाई का जिले भर में विस्तार…

शीघ्र होगा वैश्य समाज युवा इकाई का जिले भर में विस्तार…

नर्मदापुरम संभागीय प्रभारी योगी खंडेलवाल ने किया हरदा जिले का दौरा

AVvXsEhsuyotAJtKj2f9Y3jOpB6S3JKZvxc1DA ATMX4nh DSjwpkVM1Xaymd9hHMYy9myYpUCKTnTt8wrWGSzOvTlBNGv5aYUZCXN2VHoCtSHevBRKedfReXHEiBtQXnF qjsD9W


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : वैश्य समाज युवा इकाई के संघटनात्मक विस्तार को लेकर नर्मदापुरम संभाग के संभागीय प्रभारी योगी खंडेलवाल आज अल्प प्रवास पर हरदा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हरदा जिले में युवा इकाई का पुनर्गठन ओर विस्तार को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों से चर्चा की। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरदा जिले के युवा इकाई अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि जिले के वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई का पुनर्गठन किया जाना है। संगठन में सक्रियता लाने ओर सक्रिय सदस्यों को आगे लाने के प्रांत से मिले निर्देश के पालन में नर्मदापुरम संभाग के संभागीय प्रभारी योगी खंडेलवाल आज बैतूल से हरदा पधारे। श्री खंडेलवाल ने इस दौरान उपस्थित युवा इकाई के संभागीय अध्यक्ष दीपक नेमा, जिलाध्यक्ष राजीव जैन एवं वैश्य महासम्मेलन हरदा के तहसील अध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल से चर्चा कर जिले की समस्त तहसीलों में युवा इकाई को सक्रिय कर नियुक्ति करने पर विचारविमर्श किया। इसके साथ ही युवा इकाई के पुर्नगठन कर ऊर्जावान सदस्यों को शामिल किये जाने पर चर्चा की, साथ ही वैश्य बंधुओं के कार्यों में सहयोग ओर आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सहायता के लिए रूपरेखा तैयार की गई।

Scroll to Top