नायब तहसीलदार पर गिरी कलेक्टर की गाज, तहसील से हटाया

नायब तहसीलदार पर गिरी कलेक्टर की गाज, तहसील से हटाया

कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं सुधरे अधिकारी, कलेक्टर को भी नहीं दिया जबाव

लोकमतचक्र.कॉम। 

रीवा : सीएम हेल्पलाइन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है जिसका उदाहरण नायब तहसीलदार नईगढ़ी को हटाया जाना है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने कार्य में लगातार लापरवाही बरत रहे नईगढ़ी तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ला को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है, और नईगढ़ी तहसील का अतिरिक्त प्रभार मऊगंज तहसीलदार को दिया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने यह संदेश भी दिया है कि लापरवाही करने वाले को वो नहीं बख्शेंगे…।

आरोप : लापरवाह रवैया रहा है नईगढ़ी नायब तहसीलदार का

कलेक्टर ने जारी आदेश में नईगढ़ी में पदस्थ तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ला द्वारा लगातार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में निम्नतम निराकरण, तथा राजस्व संबंधी कार्यों बंटवारा सीमांकन जैसे कार्यों में न्यूनतम प्रगति होने का कारण बताया है।

AVvXsEjxzZJ6UDPyR8A8 nKpLsbqqsbyyddXq6NXzdK6kgOewyNIpuaIzyhpTgqNkZQhlT5DGmiEJEf0K8yF7RKrwG Wdc0d0wpOflmbTj9xFobdRT Fj

जिसके कारण जिले की रैंकिंग प्रभावित होने लगी

गौरतलब है कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर पूर्व में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, बावजूद इसके नायब तहसीलदार की कार्यप्रणाली में सुधर नहीं आया । जिसके बाद रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राकेश कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।

Scroll to Top