सैनिक संगठन ने बैठक रख योजनाओं से अवगत कराया

सैनिक संगठन ने बैठक रख योजनाओं से अवगत कराया 

IMG 20240622 WA0086


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। सैनिक संगठन हरदा के द्वारा एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आज के मुख्य अतिथि जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी कमांडर अनुराग सक्सेना, मेजर डॉ कश्यप एवं तहसीलदार विजय साहू उपस्थित थे। सभी ने अपनी बातें रखीं,  श्रीवास्तव के द्वारा फौजी परिवार के लिए बहुत सी योजनाओं से अवगत कराया गया । संगठन के सभी पदाधिकारी और साथियों कि उपस्थित सराहनीय थी, बहुत से वरिष्ठ साथीयों से मुलाकात हुई।

Scroll to Top