रुपये मांग रहे सूदखोर पर मामला दर्ज…

रुपये मांग रहे सूदखोर पर मामला दर्ज…

AVvXsEjPWKj8CFaWHvHxK8uDkE1M5q1fDAEPd 0VqFqpzG5cHQ2WZ9xZy1o SVyUJHMmai D1jzdbL6w 4DGObunRVLL5QnIKwQL DJMK3id9nZu4sH


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। जिले में पुलिस सूदखोरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। थाना टिमरनी में भी 19 दिसंबर को ऐसे ही एक मामले में कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेंद्र सिंह वर्धमान, एसडीओपी टिमरनी सुश्री सोनम झरबडे के निर्देशन में सूदखोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में फरियादी शौकत अली पिता रज्जाक अली 60 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 04 टिमरनी द्वारा आरोपी महेन्द्र उर्फ शशांक पिता सुरेश चंद्र गुर्जर निवासी माधव कालोनी टिमरनी के विरूध्द वर्ष 2015 में उधार लिये 75000 रुपये के एवज में 135000 रुपये लेने के पश्चात मनमाने तौर पर ब्याज लगाकर बलपूर्वक राशि वसूलने तथा चेक के माध्यम से ₹250000 बैंक से निकालने व ब्याज के रूप में और भी पैसों की मांग कर गाली गुप्तार करने, जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506, 384 भादवि व 3/4 म. प्र.  ऋणियों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक  सुशील पटेल के मार्गदर्शन में सउनी राजेश रघुवंशी द्वारा की गई।

Scroll to Top