वनविभाग के तेंदूपत्ता गोदाम में लगी आग, नगरपालिका के फायर ब्रिगेड से किया काबू….
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा। नगर के खंडवा वॉयपास रोड़ पर स्थित वन विभाग के व्यापारी एवं विकास सहकारी संघ मर्यादित वेयर हाउस परिसर में रखे हुए तेंदूपत्ता में आज बुधवार को दोपहर साढ़े 3 बजे के लगभग आग लग गई। देखते ही देखते धु-धु कर तेंदूपत्ता जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी पर नगरपालिका हरदा की फायर विग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। घटना के बाद लाखों रुपये के नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। आग लगने की सूचना के बाद पुलिस व फारेस्ट विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नुकसानी का जायजा लिया जा रहा है, आंकलन के बाद वास्तविक नुकसान का पता चलेगा।