पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, वजह जानकर हैरान रह जाओगे आप

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, वजह जानकर हैरान रह जाओगे आप

IMG 20240721 215212

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। टिमरनी थाना अंतर्गत करताना में पुलिस ने अंधे कत्ल के मामले का खुलासा किया है। इस मामले में मृतक का दोस्त ही आरोपी निकला। हत्या की वजह आरोपी और मृतक के बीच उधारी के रूपयों के लेनदेन बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को जप्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन मे थाना टिमरनी की पुलिस ठीम को कस्बा करताना मे हुये अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने मे महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

यह है घटना: दिनाँक 20/07/24 की सुबह कस्बा करताना में रूंदलाय रोड पर संतोष पिता महेश जाट निवासी करताना के रक्त रंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जो पुलिस व्दारा तत्काल मौके पर पहुँच कर शव का निरीक्षण करने पर मृतक संतोष पटेल की हत्या करना पाया जाने पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के विरूध्द हत्या का प्रकरण क्रमांक 348/24 धारा 103(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा हत्या के अंधे प्रकरण के खुलाने में स्थानीय मुखबिर तंत्र एवं व्यवसायिक दक्षता तथा सायबर सेल की सहायता से मृतक संतोष पटेल की हत्या से संबंधित प्रत्येक बिंदू पर सूक्ष्मता से विवेचना कर साक्ष्य संकलन कर प्रकरण की कड़ी से कडी को जोडा गया। जो प्रकरण में पाया गया कि मृतक संतोष पटेल को अपने ही गाँव के महेश पिता रामगोपाल जाट से उधारी के 05 लाख रूपये लेना थे, जो संतोष पटेल अपने उधारी के रूपये लेने के लिये बार बार महेश जाट को बोल रहा था। महेश जाट के पास उधारी चुकाने के लिये रूपये नहीं थे और संतोष पटेल के बार बार उधारी के रूपये मांगने की बात से वह बहुत परेशान हो गया था। इसलिये उसने घटना दिनाँक 19/07/24 को करताना के अपने सूने मकान में शराब पीने के लिये मृतक संतोष पटेल को लेकर गया और उसे शराब पिला दी, जब वह नशे में होने लगा तो महेश जाट ने मौका देख कर घर में रखी हथौडी से संतोष पटेल के सिर पर कई वार किए जिससे संतोष पटेल थोडी देर तडप कर मौके पर ही खतम हो गया। बाद आरोपी महेश जाट ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिये मृतक संतोष पटेल के शव को घर से घसीट कर रूंदलाय रोड पर बिजली के खंबे के पास फेंक दिया था। 

पुलिस व्दारा की गई कार्यवाहीः-

स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक संतोष पटेल कि जघन्य हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी तथा क्षेत्र का महौल तनाव पूर्ण हो गया था। वरिष्ठ अधिकारियो के व्दारा मौके पर पहुँच कर घटना के संबंध मे तथा अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु विशेष दिशानिर्देश देकर तीन अलग अलग टीमे घठित की गई थी। जिन्होने घटना से संबंधित सभी बिंदुओ पर सुक्ष्मता से विवेचना कर प्रकरण का खुलाशा किया तथा आज दिनाँक 21/07/24 को प्रकरण के आरोपी महेश पिता रामगोपाल जाट उम्र 44 साल निवासी करताना को ग्राम गोंदागाँव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व्दारा आरोपी महेश से घटना में प्रयुक्त आलाजरर एक लोहे की हथौडी जप्त कर ली है। आरोपी को कल दिनाँक 22/07/24 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।

पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे व्दारा हत्या के अंधे प्रकरण को सुलझाने मे सफलता प्राप्त करने वाली टीम थाना प्रभारी संजय चौकसे, चौकी प्रभारी रिपुदमन सिंह राजपूत, उनि कमलेश रघुवंशी, उनि मनोज दुबे, उनि उमेश ठाकुर, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि हेरम्बदास पाण्डेय प्रआर.29 सईद खान, प्रआर. 76 निलेश तिवारी, प्रआर. 183 बब्बर धुर्वे, आर.276 मनोज बाउस्कर, प्रआर.323 रोहित रघुवंशी, आर.342 राकेश पटेल, चालक आर. शैलेन्द्र, सायबर आरक्षक कमलेश, आर. लोकेश, सैनिक 88 विष्णु को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।

Scroll to Top