जैन समाज को न्याय दिलाने के लिए वीर जनशक्ति राजनीतिक पार्टी का गठन
इंदौर । जैन समाज अपने ही भारत देश में विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि जगह-जगह तीर्थ स्थानों पर मंदिरों पर अतिक्रमण हो रहे हैं। हमारे साधु भगवंतों, आर्यिका माता जी के ऊपर जगह-जगह उपसर्ग होते हैं। असामाजिक तत्वों के कारण उनकी जान भी चली जाती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणीद्र जैन कहा कि कोई भी पॉलीटिकल पार्टी जैन समाज को टिकट नहीं देना चाहती। लोकसभा में हमारा एक भी प्रतिनिधि नहीं है। इन सब बातों से चिंतित होकर के सभी आचार्य, गुरुओं से और समाज के वरिष्ठ और प्रबुद्ध लोगों से सलाह लेकर के हमने वीर जनशक्ति पार्टी का गठन किया जो बताते हुए हर्ष हो रहा है कि निर्वाचन आयोग में हमारी पार्टी पंजीकृत हो गई है तथा अगले 10 दिन में हमको चुनाव चिन्ह / सिंबल भी मिल जाएगा।
अब समग्र जैन समाज से आह्वान है कि समस्त भारत देश का जैन समाज इस पार्टी का सदस्य बने तथा जहां भी जैन प्रत्याशी के जीतने की संभावना हो चाहे पंचायत का चुनाव, नगर निगम का चुनाव, विधानसभा का चुनाव या लोकसभा का चुनाव हो। वहां पर वह वीर जनशक्ति पार्टी से जरूर जरूर चुनाव लड़े। आने वाले आगामी दिल्ली के चुनाव में भी हम लोग प्रत्याशी खड़ा करना चाह रहे हैं जो भी प्रत्याशी अपने आप को समझते हो कि वह चुनाव जीत सकते हैं वह डॉ. मणीन्द्र जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष मोबाइल नं 9810043108 से जरूर संपर्क करें।