जोरदार बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, घरों ओर दुकानों में भराया पानी

जोरदार बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, घरों ओर दुकानों में भराया पानी . . .

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

IMG 20210722 165518


बैतूल : गर्मी ओर उमस से परेशान लोग बरसात की राह तक रहे थे ओर तरह तरह के टोने टोटके कर इंद्र देवता को मनाने का प्रयास कर रहे थे कि क्षेत्र में अच्छी बरसात हो जायें। किंतु लगता है इंद्र देवता ग्रामीणों के टोने टोटके से कुछ ज्यादा प्रसन्न हो गए ओर जिले के भैंसदेही में आज इस कदर पानी बरसाया कि बारिश से सड़कें तो जलमग्न हुई ही , घरों ओर दुकानों में भी पानी भरा गया। देखिए बैतूल के भैंसदेही में हुई बरसात का विडीयों..


.

Scroll to Top