वैश्य महासम्मेलन के नए वर्ष के कैलेंडर का विमोचन संपन्न…

वैश्य महासम्मेलन के नए वर्ष के कैलेंडर का विमोचन संपन्न…

AVvXsEj 6vWIDtVMzjtTQCf7ShqpBiWH6 RM1PlN25yPOZLvIGhYoHGSufYtx9hhN3bOJx9iB0RCaCQmCPd6fNTHFPvxGsKt4eIXCO8u6yPLafR7mXB7Lc


लोकमतचक्र.कॉम।

उमरिया । वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों द्वारा प्रदेश महामंत्री पदम खेमका के नेतृत्व में वर्ष 2022 के वैश्य कैलेंडर्स का विमोचन माइक्रोसिस कंप्यूटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न किया गया ।  इसके साथ ही पूरे जिले में सदस्यों को कैलेंडर वितरण का कार्य आरंभ किया गया । इसी कड़ी में  जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि आगामी  जनवरी माह में जिला महिला टीम द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। 

जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती सोनम गुप्ता द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि प्रत्येक सदस्य को कैलेंडर वितरण किया जाएगा,व नव वर्ष मिलन समारोह में वैश्य विभूति व प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा । जिला कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता  ने वैश्य महा सम्मेलन के सभी सदस्यों जो कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए व कार्यक्रम को सफल बनाने मैं सहयोग दिया उनका आभार व्यक्त किया ।  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश गुप्ता, पदम खेमका, जवाहर लाल सोनी, साहू जी, मनोज गुप्ता, कीर्ति कुमार सोनी, सनी गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, सोनम गुप्ता ,राखी खंडेलवाल, प्रसन्नता गुप्ता ,द्रविड़ राय ,अंकुर गुप्ता ,कृष्णा गुप्ता आदि प्रमुख सदस्यों  ने हिस्सा लिया ।

Scroll to Top