वैश्य समाज ने किया समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान ओर वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

वैश्य समाज ने किया समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान ओर वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

IMG 20221230 WA0233

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। वैश्य महासम्मेलन हरदा द्वारा बहुरंगी कैलेंडर 2023 का विमोचन एवं समाज के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम नगर के एक निजी होटल में किया गया। जिला अध्यक्ष युवा इकाई  राजीव जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश में वैश्य महासम्मेलन एक लाख कैलेंडर का निशुल्क वितरण करता है। सभी आजीवन सदस्यों को यह कैलेंडर उनके घर और दफ्तर जाकर वितरण किया जाएगा । शीघ्र ही सभी तहसीलों में पहुंचकर कैलेंडर का विमोचन करवाया जाएगा। सभी तहसीलों में पदाधिकारियों से आह्वान किया गया है कि, दिसम्बर माह में ही प्रत्येक आजीवन सदस्य परिवार तक कैलेंडर वितरण करें एवं तहसीलों में वैश्य महासम्मेलन की गतिविधियां आयोजित कर वैश्य समाज को गतिशील करें। 

1672404291 picsay

कार्यक्रम में नवनियुक्त महिला इकाई जिला अध्यक्ष रेणु जैन का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र छात्राओं ओर उनके माता पिता का सम्मान करते हुए अभिनंदन किया गया । बच्चों को अभिनंदन पत्र के साथ मेडल प्रदान किये गये। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमिला जैन किया ।

IMG 20221230 WA0234

कार्यक्रम में केशव बंसल,  माया सिंहल, उषा गोयल, रेणु जैन, विनिता जैन, अरूण जैन, दीपक नेमा, राजीव जैन, गिरिराज माहेश्वरी, अजय अग्रवाल, रमेश सादानी, देवव्रत अग्रवाल, सरगम जैन, डाक्टर नवीन जैन, श्याम अग्रवाल, अमित राठी, सुनील मित्तल आदि उपस्थित रहे ।

1672379596 picsay

Scroll to Top