इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता टिमरनी में संपन्न हुई

इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता टिमरनी में संपन्न हुई 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी । CBSC द्वारा आयोजित सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल, टिमरनी के विशाल मैदान में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जलित कर किया गया।

IMG 20231103 WA0016

सहोदय प्रतियोगिता मे तीन खेलो में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ एवं 400 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बॉयज एवं गर्ल्स दोनो वर्गों में आयु वर्ग 14 एवं 19 वर्ष, के प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया। AHPS द्वारा संचालित इस दौड प्रतियोगिता में हरदा जिले के 10 CBSC स्कूल के बच्चों द्वारा हिस्सा लिया गया। प्रतिभागियो की अधिक संख्या को देखते हुये प्रतियोगिता तीन चरणो में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में चयनित सभी विजेताओं को सार्टिफिकेट तथा मैडल पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया ।

1679231255 picsay

स्कूल संचालक सचिन बलवटे ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा अन्य प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उन्होने कहा खेल द्वारा ही खिलाड़ी का शारीरिक एवं मानसिक विकास संभव है। जो कि उसके उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नगर परिषद टिमरनी के प्रथम नागरिक के रूप में उपलब्ध अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज एवं प्रख्यात कब्बडी के राष्ट्रीय खिलाडी एवं मेंबर ऑफ कबड्डी फेडरेशन के माननीय मंगल सिंह यादव का धन्यबाद दिया जिन्होंगे अपने व्यस्त समय मे से समय निकाल कर प्रतियोगिता में अपना अमूल्य समय तथा अनुभव प्रदान किया । वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर पंकज तिवारी, कब्बड्डी कोच अंकित जोशी, कोच हीना खान, दीपक बिल्लोरे, राजकुमार चंदेल, कराटे कोच रितेश तिवारी एवं दीपक पटवारे कार्यक्रम के सफलता में अपनी गरिमामयी उपस्थित प्रदान की। वही खेल में विजेताओं का चयन शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में कार्यरत कुंदन कैथवास के द्वारा निर्णायक के रूप किया गया। 

कार्यक्रम का मंच संचालन गौरव बोरसे ने बडे ही सधे हुए अंदाज में किया। और अंत में सभी का आभार व्यक्त किया । स्कूल संचालन एवं प्रधानाचार्य लवलीना सिंह ने अलग अलग स्कूल से उपस्थित कोच सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति स्वरूप पुरुस्कार देकर उनका सम्मान किया, साथ ही कार्यक्रम के सफल समपन्न होने पर सभी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।

Scroll to Top