पंचायत OBC आरक्षण : सुप्रीमकोर्ट 17 जनवरी को करेगी “पुनर्विचार याचिकाओं’ की सुनवाई

पंचायत OBC आरक्षण : सुप्रीमकोर्ट 17 जनवरी को करेगी “पुनर्विचार याचिकाओं’ की सुनवाई

AVvXsEjnXLBRDdPQlOolTlJpB43E6wUDAIrJYkBhncLN7u5DlTyJGcMTsfpP85cFuKM pW43IKBqm2Lj1Vy7iXSruVewVB5


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की राह आसान होती नजर नहीं आ रही है। इस संबंध में सुप्रीमकोर्ट 17 जनवरी को करेगी “पुनर्विचार याचिकाओं’ की सुनवाई। सुप्रीमकोर्ट द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों में ओबीसी आरक्षण समाप्त करने वाले आदेश दिनाँक  17/12/21 के सम्वन्ध में दायर पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई आज सुप्रीमकोर्ट के समक्ष सीरियल क्रमांक 73 पर जस्टिस खानविलकर की खंडपीठ में नियत थी । इन सभी समस्त प्रकरणों की सुनवाई वर्चुयल की जाकर सुप्रीम कोर्ट ने उक्त दायर पुनर्विचार याचिकाओं को आज सुनवाई से इंकार करते हुए आगामी सुनवाई दिनाँक 17 जनवरी 2022 को नियत की गई है । मध्यप्रदेश शासन की ओर से हरीश साल्वे, तुषार मेहता उपस्थित हुए तथा ओबीसी संगठनों की ओर से रामेश्वर सिंह ठाकुर, वरूण चौपड़ा,सिद्धान्त गुप्ता संतोष पॉल श्रीहर्ष आदि आधिवक्ता  पक्ष रख रहे है ।

Scroll to Top