बिजली के खम्भों पर लगे मल्टीनेशनल कंपनी के बोर्ड हटाने ओर जुर्माना कार्यवाही की प्रशासन से की मांग कांग्रेस नेता ने…

बिजली के खम्भों पर लगे मल्टीनेशनल कंपनी के बोर्ड हटाने ओर जुर्माना कार्यवाही की प्रशासन से की मांग कांग्रेस नेता ने…

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : नगर में बिजली के खम्भों पर एक मल्टीनेशनल कंपनी ने अपने प्रचार के विज्ञापन करते हुए बेनर, बोर्ड लगाये गए है, इस पर कांग्रेस नेता संजय कमल पाटनी ने कार्यवाही की जाने की मांग करते हुए बोर्ड हटाये जाने की अपील प्रशासन से की है।

AVvXsEhuDozsb8gd5WRlFtDrZkFMQJQzmGyknZHd65N7zhCxa5K OmcjrBmSLpxpPcnPELDlC JH15Ib65zO9O4P44t plGOzEZlIHbs2NvRZZk5iFveZ1Z9saXJ8SFBLIaRCmiJj54eulCZy6ie2NFLTUn0MsO EvMa0iRs2t1ZBYt7OSryEhjDWCkBBA=s320

इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाउपाध्यक्ष कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ संजय कमल पाटनी ने कहा कि जहां एक और आम जनता को परेशान कर उनके विज्ञापन के और दुकान के बोर्ड प्रशासन द्वारा हटाये जाते हैं, वही मल्टीनेशनल कंपनी के प्रचार बोर्ड मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के खंभों पर एवं नगरपालिका के स्ट्रीट लाइट पर लगे हुए हैं इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है । उन्होंने कहा कि बड़ा दुख का विषय है मेरे द्वारा संबंधित अधिकारियों से मांग की जाती है कि इन्हें जुर्माने के साथ में वैधानिक कार्यवाही करें और उसे सार्वजनिक करने का कष्ट करें।

Scroll to Top