तीन अखबार मालिकों पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, अभी ओर भी अखबार है संदेह के घेरे में…

तीन अखबार मालिकों पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, अभी ओर भी अखबार है संदेह के घेरे में…

फर्जी प्रसार संख्या से डीएवीपी के विज्ञापन हासिल करने वाले

Screenshot 20210124 141105 Google


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। सीबीआई ने फर्जी प्रसार संख्यार के आधार पर केंद्र सरकार के डीएवीपी से 33 लाख 29 हजार 616 रुपये के विज्ञापन हासिल करने वाले तीन अखबार मालिकों पर भादवि की धारा 120 बी, 420, 468, 471 तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सिवनी के हिमांशु कौशल ने रिपोर्ट की थी।

प्रकरण में सिवनी से प्रकाशित दैनिक दलसागर के मालिक प्रमोद शर्मा, सिवनी के ही दैनिक युगश्रेष्ठ के मालिक विजय चानगंवानी, जबलपुर से प्रकाशित दैनिक जसलोक के मालिक अजीत कुमार वर्मा को आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच जबलपुर की सीबीआई शाखा के एसपी अजय कुमार को सौंपी गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल और अन्य नगरों से निकलने वाले अखबार भी संदेह के घेरे में है जिन पर आगे इस तरह की कार्यवाही हो सकती है। सीबीआई की कार्रवाई से फर्जीवाड़ा कर विज्ञापन हासिल करने वाले अखबार मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Scroll to Top