किसानों की मांगों के आगे झुकी सरकार, दिया मूंग खरीद की लिमिट बढ़ाने का आश्वासन
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के विरोध के बाद मूंग खरीद नीति 2024 में संशोधन करते हुए खरीद सीमा को बढ़ाकर 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और 40 क्विंटल प्रति खाता प्रतिदिन करने मंत्री उदय प्रताप सिंह ने हरदा में किसानों को आश्वासन दिया, इसके अलावा, मूंग की तुलाई बड़े प्लेट कांटे से की जाने की भी घोषणा की जिसके बाद भारतीय किसान संघ का विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया।
गौरतलब है कि उपार्जन नीति में मूंग खरीदी की लिमिट 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर, 25 क्विंटल प्रति दिन की खरीदी करने के निर्णय से प्रदेशभर के किसान आक्रोशित थे। हर जिले में किसान संगठन ज्ञापन और धरना प्रदर्शन कर मांग कर रहे थे। जिसके अगले दिन सीएम डॉ. मोहन यादव ने मांगों को पूरा करते हुए 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मूंग खरीदने, एक दिन में एक खाते पर 40 क्विंटल मूंग करने और बड़े प्लेट कांटे से मूंग की तुलाई करने का आश्वासन दिया। मप्र सरकार के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह हरदा में आयोजित आंदोलन स्थल पर पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया, जिसके बाद भारतीय किसान संघ ने धरना समाप्त किया।