गिरदावरी करने गये पटवारी ने ग्राम में आयोजित रक्तदान शिविर में किया रक्तदान

गिरदावरी करने गये पटवारी ने ग्राम में आयोजित रक्तदान शिविर में किया रक्तदान

भागवत कथा के दौरान रक्तदान शिविर व नेत्र परीक्षण किया गया आयोजित

लोकमतचक्र.कॉम।

AVvXsEgfYM67BSrfBizbJeL2hP758 uZe3V8xK6m7g4E4Ugz45bL4kx6XDfLNqfMbuIv66mdb WwsqGvhiiUQlvWn2OKn3CkjeUodUXhmAXmDyN4rlhGfdLqWWhGkF566yQn7PXjsndgLQC3LFnX3Dr5AKUQthk4IU7wHT3ogNb0B6cj5uvke0pcYtQtwA=s320


हरदा : जिले की सिराली तहसील के करीबी गांव पीपल्या में गिरदावरी करने पहुंचे पटवारी ने ग्राम में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया। ग्रामीणों ओर उपस्थित लोगों ने पटवारी पंकज मालवीय की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पीपल्या में आयोजित की जा रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान श्री नवयुवक रामलीला मंडल पीपल्या एवं लायंस क्लब सिराली के तत्वावधान में कल गुरुवार को निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। लायंस क्लब सिराली के अध्यक्ष शंभू सोमानी ने बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर में 100 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच करके ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। साथ ही शिविर में 70 यूनिट रक्तदान किया गया। उज्जैन के कथा वाचक पंडित श्याम स्वरूप मनावत ने भी शिविर में रक्तदान किया गया। इस दौरान ग्राम पहुंचे पटवारी पंकज मालवीया ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

Scroll to Top