ठंड ने दिखाए जलवे, भोपाल, इंदौर में बदला स्कूलों का टाइम, जबलपुर-ग्वालियर में 8 डिग्री तक उतरा पारा
भोपाल। प्रदेश में ठंड के तेवर बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुये इंदौर और भोपाल जिले में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। इन जिलों में सभी शासकीय और अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल और समस्त बोर्ड से संबंधित विद्यालयों के संचालन का समय बदल दिया गया है। इन जिलों के कलेक्टरों ने आदेश जारी किया है कि नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालयों का संचालन प्रातः 8:30 बजे या उसके बाद ही किया जाएगा। उधर प्रदेश के बाकी जिलों में पारे की चाल में लगातार गिरावट आने लगी है जिससे लोगों को कंपकपाती ठंड का एहसास होने लगा है।
मौसम में सबसे ज्यादा ठंडक ग्वालियर और जबलपुर में पड़ रही है। यहां रात का पारा अधिकांश इलाकों में 8 डिग्री के नीचे आ गया है। जबलपुर में तो रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री लुढ़कर 7 डिग्री तक आ गया है। यहां शीतलहर चली है। नौगांव, उमरिया और पचमढ़ी में भी रात का पारा 7 डिग्री के नीचे आ गया। ग्वालियर में सामान्य से ढाई डिग्री सेल्सियस गिरकर 8 डिग्री तक आ गया है। ऐसे में जबलपुर और ग्वालियर में अन्य इलाकों की अपेक्षा रात में ज्यादा ठंड पड़ने लगी है।