पुलिस ने मिलवाया बिछड़े हुए बच्चे को पिता से

पुलिस ने मिलवाया बिछड़े हुए बच्चे को पिता से

IMG 20240318 WA0093

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। पुलिस की सक्रियता से आज एक अपने माता पिता से बिछड़ा बच्चा चंद घंटे में वापस अपने परिवार में पहुंच गया आज दिनांक 18/03/2024 को करीबन 3 बजे के आस पास एडवोकेट अंकित कनेरे निवासी टिमरनी द्वारा एक चार साल के बच्चे के साथ थाना टिमरनी आकर बताया कि बच्चा बस स्टैंड टिमरनी पर रो रहा था जो अपना नाम नही बता पा रहा है ।थाना प्रभारी द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए टीम बनाकर कस्बे में रवाना किया टीम द्वारा कस्बे में भ्रमण करते पता चला रहटगांव रोड से एक आदिवासी व्यक्ति रोता हुआ बच्चे की पूछताछ कर रहा है, जिसे थाने लाकर बच्चे से मिलवाया उसने अपने बच्चे की पहचान की। पुलिस ने बच्चे के पिता नवलसिंह निवासी ग्राम बड़वानी थाना रहटगांव  को उसका बच्चा सुपुर्द किया । थाना प्रभारी पटेल ने बताया की उक्त कार्रवाई में टिमरनी थाने के प्रधान आरक्षक राजेश गुर्जर, आरक्षक महेंद्र तथा सैनिक नान्हू की विशेष और सराहनीय भूमिका रही। टिमरनी पुलिस के इस कार्य की नगर और आस-पास प्रशंसा की जा रही है। संदीप अग्रवाल की रिपोर्ट

IMG 20231013 121309

Scroll to Top