नकली वकीलों पर न्यायालय ने लिया संज्ञान…

कोर्ट में फर्जीवाड़ा, नकली वकीलों पर न्यायालय ने लिया संज्ञान…

बगैर डिग्री वाले लोग काला कोट पहनकर कर रहे पैरवी, अब कोर्ट में प्रवेश पर रोक

लोकमतचक्र.कॉम।

AVvXsEjT8sXMOY2CO0d788n24qDMlCsnsjEUfIYRPLamjV4m67VQ6CTto5RmIvl0leHwCiIc7Ygc5HOjv5YSPpUK1GvtKe6h9p4SeYbHFM T0Xhsz3yVfbLJsFP1eYMoE6LAsg7dilSpDFbST wcvnNTn00ZWMBlwhmS4ZkJ0CB0EHfyM4R1dVTwz3vMA=w400 h185

भोपाल : इंदौर जिला और सत्र न्यायालय में वकालत न करने वाले व्यक्तियों द्वारा काला कोट पहनकर न्यायालय में प्रवेश करने और कोर्ट में पैरवी करने की घटनाएं सामने आई हैं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कहा है कि विधि के विद्यार्थी और अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा काला कोट पहनकर पैरवी करने से विवाद की स्थिति निर्मित होती है। न्यायाधीश ने ऐसे व्यक्तियों के न्यायालय  में प्रवेश पर रोक लगा दी है और कहा है कि अगर इसके बाद भी किसी न्यायालय में काला कोट पहनकर कोई व्यक्ति उपस्थित होता है तो उसके विरुद्ध विधि के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
1643446632526041 0

Scroll to Top