अन्न उत्सव हरदा नगरपालिका के वार्ड 35 (ऊंडा) में भी धूमधाम से मनाया गया, उपस्थित रहे भाजपा नेता

अन्न उत्सव हरदा नगरपालिका के वार्ड 35 (ऊंडा) में भी धूमधाम से मनाया गया, उपस्थित रहे भाजपा नेता

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई यह उत्सव हरदा नगरपालिका के वार्ड 35 (ऊंडा) में भी धूमधाम से मनाया गया एवं अनाज के पैकेट निशुल्क वितरित किए गए । उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर रघुवंशी ने कहा कि आज 7 अगस्त 2021 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मध्यप्रदेश मे गाँव गरीब किसानों के सच्चे सेवक मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, हमारे लाडले नेता और मध्यप्रदेश सरकार मे कृषि मंत्री कमलजी पटेल के निर्देसानुसार वीरसावरकर वार्ड क्रं.35(ऊडां)मे अन्न उत्सव मनाया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। 

IMG 20210807 WA0029


कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बरिष्ठ भाजपा नेता एवं वर्तमान जिला कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रशेखर रघुवंशी, सदस्य संतोष फुलरे, नरेन्द्र तिवारी , पार्षद प्रतिनिधि गोविंद गीते , नगरपालिका से नागवे जी, मोहन सिंह रघुवंशी, सहकारिता दुकान संचालक ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित सैकड़ों की संख्या मे हितग्राहियों ने हिस्सा लेकर लाभ लिया गया। कार्यक्रम मे अतिथियो के हाथों से खाधान्न का वितरण किया गया।

Scroll to Top