तहसीलदार का रीडर रिश्वत ले, लोकायुक्त की कार्रवाई की भनक लगते ही दिवार कूदकर भाग गया…

तहसीलदार का रीडर रिश्वत ले, लोकायुक्त की कार्रवाई की भनक लगते ही दिवार कूदकर भाग गया…

सतना । तहसीलदार मैहर का रीडर प्लाट के नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। मामले में तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते पकड़ने गई लोकायुक्त टीम रीवा को देख रीडर दीवार कूदकर फरार हो गया। दीवार कूदने से पहले सहायक ग्रेड 2 रीडर तहसीलदार मैहर सतना 1500 की रिश्वत ले चुका था। यह कार्रवाई तहसील कार्यालय मैहर सतना बुधवार की है।

Capture 194

बता दें नारायण सोनी निवासी सोनवारी ने लोकायुक्त टीम रीवा में शिकायत किया कि विनोद कुमार गुप्ता पद सहायक ग्रेड 2 लीडर तहसीलदार मैहर सतना जमीन के नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। नामांतरण के लिए वह कई बार तहसील कार्यालय के रीडर से मिला लेकिन वह बगैर पैसा काम करने को राजी नहीं है। शिकायत के बाद जांच की गई। इसमें यह पाया गया कि रीडर रिश्वत की मांग कर रहा है। बुधवार को लोकायुक्त टीम की लोकायुक्त टीम की 12 सदस्य टीम तहसील कार्यालय पहुंची। शिकायतकर्ता नारायण सोनी जैसे ही विनोद कुमार गुप्ता सहायक ग्रेड 2 को 1500 रिश्वत दिया। लोकायुक्त टीम रंगे हाथ पकड़ने ही वाली थी उसी दौरान रीडर को यह पता चल गया कि उस पर कार्यवाही हो जाएगी ऐसे में दीवाल की छलांग लगा कर भाग गया। लोकायुक्त टीम कार्रवाई में जुटी रही।

ट्रेप की कार्रवाई निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार,उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा ,सुरेश कुमार,पवन पान्डे आरक्षक धर्मेंद्र जायसवाल सुजीत कुमार लवलेश पांडे शिवेंद्र मिश्रा सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रहा।

Scroll to Top