मध्यप्रदेश में कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंध हटाये गए, मात्र नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा

मध्यप्रदेश में कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंध हटाये गए, मात्र नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा 

CM ने किया ट्वीट, गृहविभाग ने जारी किया आदेश

लोकमतचक्र.कॉम।

AVvXsEjLgLMrw CUYQ7E0iwTC1PPhQX4T4PeFQlNq8cYllqHWjKWOU4daXdy6lZDrpGNbBxEDMUl9pmwNSDVwBcqGlqDI2QczjdQFaiuJcJefoKSnhpvDpbomPL9ln9Ks6cng0KEVsOHAbVxvbBSSvK v7U xdyJ92W4JFuQhRcX Ci8QSEm7vgaa70QWw=w288 h640

भोपाल : प्रदेश में #COVID19 के संक्रमण की cumulative positivity rate तथा active cases में निरंतर कमी को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण हेतु लगाए गए समस्त प्रतिबंध समाप्त किए जाते हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीट के द्वारा इसकी जानकारी दी इसके बाद गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

1644595389767829 0

प्रदेश में समस्त सामाजिक/व्यावसायिक/सांस्कृतिक/राजनीतिक/धार्मिक/मनोरंजन/ खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे। समस्त स्कूल, कॉलेज और छात्रावास/हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे। विवाह आयोजन/अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा। सीएम ने कहा कि ध्यान रखें महामारी का संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए रात्रिकालीन कर्फ़्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। नागरिकों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें।

Scroll to Top