सोयाबीन एमएसपी बढ़ाने संबंधी भ्रामक समाचार फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे : सचिव कृषि श्री सेल्वेंद्रन

IMG 20240913 WA0410

भोपाल । सोयाबीन के भाव 6000 रूपये को प्रदेशभर में आक्रोशित हो रहे किसानों के बीच आज समर्थन मूल्य बढ़ाकर 5789 रुपए करने का एक पत्र वायरल हो रहा है जिस पर सरकार नै तत्काल संज्ञान लेते हुए पत्र जारी कर बताया कि उक्त वायरल पत्र फर्जी है । सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एम. सेल्वेंद्रन ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वर्ष 2024 -25 के लिए सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाने संबंधी फर्जी पत्र वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया है कि फर्जी पत्र में प्रमुख सचिव , किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव एस. सेल्वेंद्र के हस्ताक्षर से वर्ष 2024 -24 विपणन खरीफ फसल सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 5789 रुपए प्रति क्विंटल करने का जिक्र  है , जो कि पूर्णतः फर्जी और भ्रामक है। सचिव श्री सेल्वेंद्रन ने बताया है कि पत्र पूर्णतया फर्जी है। फर्जी पत्र को वायरल करके भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

Scroll to Top