किसान का अपमान बर्दाश्त नहीं : धोती पहने किसान को प्रवेश से रोका, सरकार ने किया मॉल 7 दिन के लिए बंद

किसान का अपमान बर्दाश्त नहीं : धोती पहने किसान को प्रवेश से रोका, सरकार ने किया मॉल 7 दिन के लिए बंद

IMG 20240719 190410

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने एक किसान को उसके कपड़ों के कारण प्रवेश से रोकने वाले मॉल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सात दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है। हावेरी जिले के बुजुर्ग किसान फकीरप्पा अपनी पत्नी और बेटे के साथ जीटी वर्ल्ड मॉल में स्थित मल्टीप्लेक्स में मंगलवार को फिल्म देखने गए थे। बुजुर्ग का बेटा बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई करता है और वह अपने माता-पिता को मॉल दिखाने लाया था। हालांकि, सफेद शर्ट और राज्य के पारंपरिक परिधान पंचे (धोती) में गए फकीरप्पा को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक दिया। कथित रूप से उनसे कहा गया कि वे पंचे में अंदर नहीं जा सकते, पैंट पहनकर आएं। सरकार ने किसान के अपमान को गरिमा और स्वाभिमान पर आघात बताया है। कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Scroll to Top