नर्मदा नदी से लगे क्षेत्रों में अलर्ट : आज शाम 6 बजे खोले जायेंगे बरगी बांध के पाँच गेट

नर्मदा नदी से लगे क्षेत्रों में अलर्ट : आज शाम 6 बजे खोले जायेंगे बरगी बांध के पाँच गेट

निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने प्रशासन ने की अपील

IMG 20230717 200031


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

जबलपुर – रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने आज बुधवार 19 जुलाई की शाम 6 बजे इसके इक्कीस में से पांच जल द्वारों को औसतन 0.80  मीटर ऊंचाई तक खोला जायेगा और इनसे प्रति सेकेंड 530 घन मीटर पानी की निकासी की जायेगी ।    

कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बरगी जलाशय का जल स्तर बुधवार 19 जुलाई की सुबह 418.45 मीटर रिकार्ड किया गया था । बांध के जलद्वारों से जल निकासी के कारण निचले क्षेत्र में नर्मदा के जल स्तर में तीन से चार फुट वृद्धि हो सकती है । उन्होंने तटवर्ती इलाकों के रहवासियों से नर्मदा के घाटों एवं जलभराव के क्षेत्रों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है ।

Scroll to Top