फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर चाकू से हमला

फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर चाकू से हमला 

पुलिस मामले को दबाने में जुटी, नहीं दर्ज की FIR

AVvXsEjMysU8v5iXdw7ke J1RfdAhiAFHVnqGTcwNfzNWLHXrJ mZ6EmR4IhdLXkte i0Uan3keJ8zYJPtacslvlq0o TBaeKRiLlCLJR4uITv54NZmqGotiVIUCyuROI4lEiPX0szi59N8A 9FHNAm5ukET73a ZRH2mQbG5hRBsoIA9APw8KAQ70Wlvw=w400 h333


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। शहर के दूध डेयरी क्षेत्र में एक बदमाश को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर आरोपी के दोस्त ने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पुलिस जवान को चाकू के हमले में मामूली चोटें आई है। पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी हुई है। घायल जवान का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया। सिटी कोतवाली में इस अपराध की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार धारा 306 के तहत फरार चल रहे आरोपी महेश राठौर जो कि नर्मदापुरम जेल से पेरोल पर आया था, उसे कोतवाली के जवान गिरफ्तार करने के लिए गए थे। आरोपी को जब पकड़ लिया गया तो उसके साथी कालू राठौर ने पुलिस जवान पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में जवान के हाथों में चोट आई है, जिसका जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार भी किया गया है। थाने में इस मामले को लेकर चर्चा की गई तो किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिससे जाहिर है कि पुलिस इस मामले को रफा-दफा करना चाहती है।

Scroll to Top