ब्रांडेड दवाओं से 90 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं जेनेरिक दवाएँ : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

ब्रांडेड दवाओं से 90 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं जेनेरिक दवाएँ : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

जन-औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री श्री मोदी  का उद्बोधन

AVvXsEg8AJSZM EZML7BYRCcW0Kdr4rkRb15Qb3rkiOvkIpuYkIOezRl96Av9CRnapK0CMK45Y Cp2A7gMygErfLXBbT8WaTfVFrW3 kB2cgkZ J48J0Jb1eu0wphmlnLK1pQwqZiLPbcQce7ZAO3 jybMi0rA5E3vhp5E4WcHtw6SgWzAX4MsBWeEjmg=w151 h200

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी (Dr Prabhuram Choudhary) ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्रों के रूप में कमजोर और गरीब नागरिकों के लिये जीवन-रक्षक सौगात मिली है। जन-औषधि केन्द्र पर उपलब्ध दवाइयाँ विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप और उत्तम गुणवत्ता की होती है। साथ ही दवाइयाँ बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं। उन्होंने कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग महँगी दवाइयों से परेशान नहीं हो, उन्हें सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्र योजना संचालित हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी आज बीमाकुंज कोलार स्थित प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्र पर आयोजित जन-औषधि दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन-औषधि दिवस पर दिये संबोधन के प्रसारण को भी सुना।

Scroll to Top