आचार संहिता का उल्लंघन करने ओर निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रोफेसर निलंबित

आचार संहिता का उल्लंघन करने ओर निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रोफेसर निलंबित 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

जबलपुर । शासकीय कर्मचारीयों को चुनाव कार्य में लापरवाही करना भारी पढ़ सकता है, ऐसे ही एक मामले में जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने आचार संहिता का उल्लंघन करने ओर निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रोफेसर सतीश दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

orig 0521sasapaenda 1606258282

लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने, निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के फलस्वरूप कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा ने सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम के प्रावधानों के तहत शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के प्रोफेसर श्री सतीश दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलबंन की अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Scroll to Top