बालिकाओं के लिए मार्शल आर्ट का ‘‘अपराजिता’’ प्रशिक्षण प्रारम्भ

बालिकाओं के लिए मार्शल आर्ट का ‘‘अपराजिता’’ प्रशिक्षण प्रारम्भ

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले की बालिकाओं को मार्शल आर्ट का ‘‘अपराजिता’’ प्रशिक्षण देने का कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रारम्भ किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘अपराजिता‘‘ प्रशिक्षण का शुभारम्भ कलेक्टर ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल की उपस्थिति में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा में आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम में किया गया है। 

AVvXsEjoh5Hd50yCnhfIAmuOylMacNUObIMMj gYlcCrmEhSCJNv7Oyr5eCywqsKeQaukukRHSsq5UFf3y273 utjCWx9tk9bpGTx7SpzYWqXTZTPghjxAcnriU2qI35QR57iH48ji nNX 0ZeZwMiHtWBSiuSMx 2QpjZeky3eW s2w3rLgo8kdHoKwRg=w400 h180

उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीके सिखाना है साथ ही मार्शल आर्ट में रूचि रखने वाली बालिकाओं की प्रतिभाओं का भविष्य में प्रशिक्षण हेतु चिन्हांकन भी किया जा सके। इस प्रशिक्षण में बालिकाओं को खेल विभाग व ‘‘तिनका’’ संस्था के सहयोग से मार्शल आर्ट अर्थात जूडो, कराते, ताईक्वांडो, कुश्ती एवं बाक्सिंग सिखाई जाती है। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण की नियमित क्लास नेहरू स्टेडियम हरदा में सुबह 7ः15 बजे से आयोजित की जा रही है।

Scroll to Top