डिप्टी कलेक्टर सुश्री राज नंदिनी शर्मा बैतूल के लिए कार्य मुक्त हुई

डिप्टी कलेक्टर सुश्री राज नंदिनी शर्मा बैतूल के लिए कार्य मुक्त हुई

AVvXsEiFgIXI2GK0IOJP1ZPG1E2rS0rJhBtRNKaZlIc4n5Rt4KIjSSlqyOMb DS9LY ddraQKRGkcE2cJokl9pOtpxtgBHijIJzgDxgcqwg yC0w6PBOTDNACXIGc3qu


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गत दिवस जारी आदेश अनुसार डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजनंदिनी शर्मा का स्थानांतरण हरदा से बेतूल किया गया है। कलेक्टर ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने सुश्री शर्मा के कार्य मुक्त होने पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्द्धमान भी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि सुश्री शर्मा एसडीएम टिमरनी के पद पर कार्यरत थी। डिप्टी कलेक्टर सुश्री शर्मा को कार्यमुक्त कर उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर महेश बडोले को एसडीएम टिमरनी का पदभार सौंपा गया है।

Scroll to Top